Bhaskar News Agency
Sep 09, 2019
शाहजहांपुर- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आई। पीड़िता ने कहा कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया। उसने शाहजहांपुर के डीएम और पुलिस अधिकारियों पर परिवार को धमकाने का आरोप भी लगाया है। छात्रा का कहना है कि पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी तो दिल्ली में जीरो एफआईआर करानी पड़ी। अब इसे जांच के लिए शाहजहांपुर ट्रांसफर किया जाए।
- छात्रा ने बताया कि जब उसके पिता ने थाने में चिन्मयानंद के खिलाफ शिकायत दी तो डीएम ने फोन कर कहा था कि आपको पता है किस पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हो। पीड़िता ने डीएम पर कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि एसआईटी ने मुझसे 8 घंटे पूछताछ की, लेकिन आरोपी से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई।
- पीड़िता ने कहा कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं है। पुलिस चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। मेरे परिवार की जान को खतरा है। स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने के सारे सबूत हैं। इन्हें कोर्ट में पेश करूंगी। स्वामी की धमकी के बाद ही उसने दिल्ली और राजस्थान में शरण ली थी।