Bhaskar News Agency
Sep 17, 2019
फर्रुखाबाद /शमशाबाद (रवि राजपूत (4703)-ब्लॉक शमशाबाद के अंतर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शमशाबाद में बंदरों का खौप है एक छात्रा को काट कर घायल कर दिया जबकि दूसरी छात्रा बंदरों के हमले से बचने के चक्कर में जीने से नीचे गिरकर घायल हो गई आधा दर्जन छात्राएं संक्रामक रोगों का शिकार है जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शमशाबाद जहां आजकल बंदरों का खौप बना हुआ है सोमवार को विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा प्रियंका जो जीने के सहारे नीचे आ गई इसी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 छात्रा पर रविवार को बंदरों ने हमला कर दिया था विद्यालय के पढ़ने वाली लगभग आधा दर्जन छात्राएं जो संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर बीमार चल रही हैं प्रभारी वार्डन खासी आदि रोग से पीड़ित हैं जिन्हें उपचार हेतु दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं उधर विद्यालय की प्रभारी वार्डन ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा को बंदरों ने काट लिया था इसका उपचार कराया गया है वहीं छात्रा प्रियंका को बंदरों ने हमला कर दिया था डर की वजह से जीने से नीचे गिर गई हालांकि जीने से गिरने के बावजूद भी छात्रा सुरक्षित बच गई!