Bhaskar News Agency
Oct. 18, 2019
फर्रुखाबाद(जयवीर सागर) फर्रुखाबाद बीती देर रात आखिर पुलिस अधीक्षक नें एडीजी के आदेश का पालन करते हुए थानाध्यक्ष शमसाबाद पर कार्यवाही कर दी इसके साथ ही साथ एक हेड कांस्टेबल पर भी निलम्बन की गाज गिरी है।
थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम किसरोली पट्टी निवासी शिवकुमार सक्सेना की 17 वर्षीय पुत्री आकांक्षा सक्सेना का नग्न अवस्था में शव रेलवे ट्रेक पर कटा हुआ मिला था जिसके बाद परिजनों नें हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी थी लेंकिन थानाध्यक्ष रामबाबू नें उनका मुकदमा दर्ज नही किया|जिस पर परिजन आक्रोशित थे। बीते दिन मृतका के परिजनों नें पुलिस लाइन में एडीजी प्रेम प्रकाश से मिलकर न्याय की गुहार लगायी थी तभी एडीजी के शख्त लहजे से पता चला था कि कार्यवाही हो जायेगी देर रात थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया गया इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को भी निलम्बित किया गया है।