भास्कर न्यूज़ एजेंसी
17 सितंबर 2022
भास्कर संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट
छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय से आवेदन कराए जाएंगे
फर्रुखाबाद/ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु छात्रों के आवेदन भरने की प्रक्रिया 29 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु प्रत्येक उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय से कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों द्वारा आवेदन किया जाएगा। परीक्षा में अधिक से अधिक छात्र आवेदन करें इस लिए जनपद स्तर से ब्लॉक स्तर तथा न्याय पंचायत स्तर से विद्यालय स्तर तक सभी के उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रत्येक जनपद से एक एस आर जी को इसका नोडल नियुक्त किया गया है। एसआरजी यदुराज सिंह पाल तथा रुचि वर्मा को राज्य स्तर पर प्रतिनिधि नामित किया गया है। प्रत्येक मंडल के एडी बेसिक मंडल के सभी जनपदों की दैनिक समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर मंडल के एडी बेसिक श्री राजेश कुमार वर्मा ने मंडल के सभी जनपदों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय से छात्रों का आवेदन होना अनिवार्य है। जिन विद्यालयों से छात्रों के आवेदन नहीं होंगे उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कल हुई समीक्षा बैठक की कार्यवाही का कार्यवृत्त जारी करते हुए उसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि जनपद, ब्लाक, न्याय पंचायत तथा विद्यालय स्तर पर अच्छा कार्य करने वालों को जनपद तथा राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। जनपद स्तर पर इस कार्य में होने वाली प्रगति की समीक्षा एसआरजी टीम द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। इस कार्य हेतु गूगल लिंक के माध्यम से न्याय पंचायतों तथा ब्लॉकों से प्रतिदिन सूचना का संकलन किया जा रहा है। इस सूचना से प्रति दिन एडी बेसिक कानपुर मंडल को अवगत कराया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसआरजी यदुराज सिंह पाल ने बताया कि जनपद में होने वाले कार्य की सघन मॉनिटरिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव तथा जिला समन्वयक प्रशिक्षण नागेंद्र सिंह के द्वारा की जा रही है तथा ब्लॉकों की प्रगति की मॉनिटरिंग प्रत्येक ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। एसआरजी वंदना रानी इस कार्य में टीम एसआरजी का पूरा सहयोग कर रहे हैं।