Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) सीओ दलवीर सिंह के निर्देशन में शुक्रवार जयसिंहपुर कोतवाल भूपेंद्र सिंह और सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ल ने पुलिस टीम के साथ सेमरी कस्बे में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही छह दिसंबर को बाबरी बिधवन्स बरसी पर क्षेत्र के सेमरी बाजार,विरैतापालहीपुर हालापुर विरसिंहपुर समेत अन्य स्थानों पर गस्त किया । सेमरी चौकी पुलिस दिन भर चौकसी बरतती रही ।छह दिसंबर को पुलिस दिन भर सतर्क रही जिसके मद्देनजर दिन भर सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रही।जयसिंहपुर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यदि किसी ने अगर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला सिपाही जयराम, प्रदीप ,अनिल, रामनारायण ,शुक्ला ,और साथ मे पी यस सी पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही ।।