चोरों ने बैंक की जाली काटकर चोरी की कोशिश

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

महोली (सीतापुर) विमलेश मिश्रा – आर्यावर्त बैंक में चोरों ने बीती रात जाली काटकर चोरी का प्रयास किया। सोमवार सुबह जानकारी होने पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। इसके बाद बैंक अधिकारी ने अपने अफसरों को सूचना दी। सीओ सदर घटना की जानकारी इनकार कर रहे हैं।
महोली कस्बे में आर्यावर्त बैंक व कृषक इंटर कॉलेज बाउंड्री के बीच में एक गैलरी है। यह गैलरी दोनों तरफ से बंद है। रात को चोरों ने खिड़की की जाली काट दी और बैंक के अंदर दाखिल होने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हुए। बैंक शाखा के अधिकारी राजीव कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राजकरन सिंह ने जांच की लेकिन जब बैंक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई तो पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। बैंक शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जब कोतवाली जाकर तहरीर दी गई तो कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेने से मना कर दिया।
कार्यवाहक शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना अपने रीजनल ऑफिस को दी है। सीओ सदर एमपी सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है।