Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) जिले की पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 मोबाइल बरामद किया है जबकि मौका देख 3 चोर फरार हो गये हैं। सभी शातिर पांचों चोर जौनपुर के रहने वाले। करौंदीकला थानाक्षेत्र के दशगरपारा तिराहे के पास से पुलिस ने चोरों को पकडकर उनके पास से मोबाइल बरामद किया है ।