चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की बीजेपी नेताओं संग बैठक, परिवार संग किए सिद्धिविनायक के दर्शन

 Bhaskar News Agency

Sep 02, 2019

मुंबई- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। हालांकि इस दौरान उन्होंने सहयोगी दल शिवसेनासे दूरी बनाए रखी।

इससे पहले अमित शाह पूरे परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया। मंदिर से अमित शाह मालाबार हिल स्थित ‘सह्याद्री’ राज्य अतिथि गृह गए और वहां भाजपा नेताओं संग चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

शाम को केंद्रीय मंत्री मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग च राजा के दर्शन के लिए पहुंचे और उनके चरणों पर सिर रख आशिर्वाद लिया। रविवार की शाम को शाह ने फड़णवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ के दूसरे चरण के समापन पर सोलापुर में एक रैली को संबोधित किया था।

कश्मीरी पंडितों ने किया स्वागत

गृहमंत्री शाह के स्वागत में मुंबई में रहने वाले कश्मीरी पंडितों के कई प्रतिनिधि भी विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुंचे थे। अनुछेद 370 हटाने के बाद वे पहली बार मुंबई आए हैं।