Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
कन्नौज /जलालाबाद (ताहिर) सफीपुर जब्ती। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने आज अपर जिलाधिकारी अमित कुमार व जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना कार्यालय पर मुलाकात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रशासन द्वारा रोहाना चीनी मिल को 10 तारीख से चलाए जाने का आश्वासन दिया था, आज 12 तारीख बीत जाने के बावजूद भी गन्ना किसानों की खरीद शुरू नहीं की गई है। दूसरी तरफ तितावी शुगर मिल द्वारा भी एक दिन गन्ना खरीद कर तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए खरीद बंद कर दी है जिससे गन्ना किसान आक्रोशित है किसानों को अपनी गेहूं की फसल बुवाई के लिए खेत खाली करने की आवश्यकता है, लेकिन आईपीएल समूह की मनमानी के चलते गन्ना किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी को स्पष्ट कहा कि अगर कल से दोनों शुगर मिल में खरीद चालू नहीं की जाती है तो 15 नवंबर को दोनों मिल के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर अपना गन्ना लेकर आएंगे इसके बाद प्रशासन की जिम्मेदारी होंगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिला गन्ना अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि तितावी मिल द्वारा 11 तारीख को जारी किए इंडेंट का आज हर हाल में वितरण कराया जाएगा और कल 14 और 15 तारीख के लिए इंडेंट जारी कर कल से सभी क्रय केंद्रों पर तौल कराई जाएगी। दूसरी चीनी मिल रोहाना द्वारा जारी 15 तारीख के लिए 5000 कुंतल कैंडेंट का वितरण आज ही कराया जाएगा एवं 15 व 16 तारीख के लिए 10 ,10 हजार कुंतल का इंडेंट कल जारी कर दिया जाएगा। सभी क्रय केंद्रों पर 14 तारीख से तौल कराई जाएगी इस पर भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कल तक अगर इंडेंट जारी कर तोल नहीं कराई जाती तो 15 तारीख से दोनों शुगर मिल के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर गन्ना लेकर पहुंचेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय पर ही गन्ने की तौल कराई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी गन्ना विभाग व प्रशासन की होगी किसान खरीद न होने के कारण परेशान हो चुका है उसके सामने अब दूसरा कोई विकल्प नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में धीरज लटियान जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन नीटू दूल्हेरा, आशु मलिक, सतीश भारद्वाज, दुष्यंत त्यागी, पीयूष पवार, दीपक बालियान, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे