Bhaskar News Agency
Oct 04, 2019
शाहजहांपुर- पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत गुरुवार को 14 दिन और बढ़ा दी गई है। एसआईटी ने एसएस कॉलेज की छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोपों के तहत 20 सितंबर को उसे गिरफ्तार किया था। अब इस मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी
चिन्मयानंद 14 दिनों से शाहजहांपुर जेल में है। गुरुवार को हिरासत की रिमांड पूरी हो रही थी, ऐसे में शाहजहांपुर में सीजेएम ओमवीर सिंह कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। इसके लिए जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चिन्मयानंद की पेशी हुई। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 16 अक्टूबर तय की है।