चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पति और पत्नी के बीच हुई हाथापाई

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

लखनऊ (पंकज)लखनऊ चारबाग स्टेशन पर अचानक पति और पत्नी मिले तो पति ने अपनी पत्नी को पहचान लिया और वह कहने लगा कि तुम कहां चली गई थी मैं तुमको कब से ढूंढ रहा हूं तो पत्नी का कहना था मैं तुझे नहीं जानती और ना ही मेरा तेरा कोई संबंध है लेकिन पति का कहना था कि यह मेरी पत्नी है और यह शादी के 2 साल बाद चली गई थी अभी तक पता नहीं चला आज मिली है लेकिन पत्नी कह रही थी यह मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है जब यह मामला रेलवे पुलिस कर्मियों के बीच में पहुंचा तो उन्होंने कहा कि जब तुम शादी करके कहां से लाए थे तो वह बोला आसाम से उसके पति ने कहा चल मेरे साथ अभी घर डोली में तेरे साथ घर नहीं जाऊंगी इतने में दोनों के बीच हाथापाई होने लगी पति और पत्नी जोर-जोर से आपस में लड़ने लगे इतने में कई पुलिस कर्मी आए और वे दोनों को ले गए मामला पुलिस के बीच पहुंच चुका है अब देखना यह है कि क्या होता है