चप्पे चप्पे पर पुलिस दुकानों को बंद करा की निगरानी, हनुमानगंज कामतागंज दोमुहा हर जगह सन्नाटा

Bhaskar News Agency

Nov 09,2019

सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) अयोध्या के एतिहासिक फैसले से पहले ही पुलिस व प्रशासन की सख्ती ने हर जगह अमन शांति बनाऐ रखने मे अहम योगदान किया है। पुलिस ने बाजारो को बंद करा सबको घर पर ही रहने का निर्देश दिया है।

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद गांव व कस्बे में तनाव की स्थिति नही दिख रही है। सभी धर्मो के लोग सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत कर रहे हैं। ऐहतियातन पुलिस व अफसर अलर्ट जारी कर कस्बों बाजारों मे एलाउंसकर दुकानें बंद करवा कर दिन भर गस्त करते रहे।कोतवाली देहात पुलिस उपजिलाधिकारी तहसीलदार एम आई सहित लोग वाहनों पर अपने दल बल के साथ पहुंचकर हनुमानगंज, दोमुहा कामतागंज, पखरौली, लोहरामऊ हर बाजारों मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आने के पश्चात आपसी आपसी भाईचारा प्रेम प्रेम सौहार्द कायम रखने के लिए लोगों से अपील की ।अभी तक क्षेत्र के किसी भी गांव बाजार मे भाईचारा व प्रेम सौहार्द बिगड़ने की कोई सूचना नहीं मिली है।