Bhaskar News Agency
Sep 27, 2019
फर्रुखाबाद कायमगंज, (प्रवेश कुमार 4698) कायमगंज अलीगंज मार्ग पर नहर के पास गांव श्याम नगर स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल के पास कुछ दबंगों ने चकरोड पर आप आवैध निर्माण कर लिया है इससे गुस्साए ग्रामीण बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे उन्होंने उपजिलाधिकारी अमित आसेरी को स्थित से अब गत कराया तो उपजिलाधिकारी राजस्व टीम के साथ कोतवाल को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए है गांव श्याम नगर में एक नर्सिंग होम से कुछ दूर चकरोड है कुछ दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कर लिया।