घोटाले के बाद मानकों को ताक पर रखकर हो रहा खंडजा निर्माण

Bhaskar News Agency

Nov 24, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्रा) ग्राम पंचायत परसेंडी में सत्तासी लाख रूपये गबन करके अब चोरी से दिन व रात में कराया जा रहा खडन्जा निर्माण कार्य भारी भरकम धनराशि का एडवांस में भुगतान कराने के बाद मनमाने तरीके से जेई पुष्पेन्द्र वर्मा द्वारा कराया जा रहा है काम ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है बहुत बड़े घोटाले से उठ सकता है पर्दा अगर कराई जाए निष्पक्ष जाँच बहुत ही शोचनीय विषय है कि ऐसी कौन सी स्थिति आन पड़ी जेई पुष्पेन्द्र वर्मा पर कि अब रात दिन बराबर कार्य कराने को हुए मजबूर कौन है वो लोग जिनसे दिन रात एक करके लगाया जा रहा खडन्जा निर्माण कहाँ से आया ईंटा और कहाँ से आ गई मिट्टी ग्रामीणों के मन में अपार संसय बना हुआ है।