घास काटने जा रही महिला हुई बाइक से टककर , महिला अस्पताल में हुई भर्ती

Bhaskar News Agency

Sep 13, 2019

फर्रुखाबाद /कायमगंज(सिराजुद्दीन 4695) – कोतवाली थाना कायमगंज गिराम अहमदगंज के निकट पंचबटी की महिला रहने बाली थी, वह अपने खेत पर जा रही थी, रोड पास करते समय सामने से आ रही बाइक अचानक से हुई टक्कर, जिससे उन दोनों के बहुत चोट आयी,महिला को कायमगंज के सरकारी अस्स्पताल मे भर्ती कराया गया जिससे कुछ लोगो ने बताया की पंचबटी के रहने बाले बाबा पुत्र कि माँ थी, जो युबक बाइक चला रहा था, उसके अधिक चोट लगने से बह बिहोश हो गया था, और उसके मुँह से खून निकल रहा था, जिसके कारण मुँह से आवाज नहीं निकल पा रही थी, अचानक उसके हाथ पर पड़ी नजर जिसपे उसका नाम लिखा था, उसका नाम, ओम वीर जोशी, था, रहने बाला गिराम गोर खेड़ा का रहने बाला था, ये घटना सुबहे के 9.45 समय पर हुई इसकी जाँच की जा रही है !