Bhaskar News Agency
Sep 28, 2019
फर्रुखाबाद शमशाबाद (प्रवेश कुमार 4698) – शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव अमलैया आशानंद निवासी रघुवीर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का शव गांव के ही संजीव कुमार गंगवार के आम के बाग में पेड़ की शाखा पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला बताया गया है अंकित कुमार पिछले कई दिनों से गुमसुम रहे रहा था बुधवार की शाम अचानक अंकित घर से गायब हो गया जब देर शाम वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई देर रात्रि तक तलाश जारी रही लेकिन कोई पता नहीं चला गुरुवार की सुबह शौच क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने आम के बाग में अंकित के शव को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा तो हलचल मच गई और कुछ लोगों ने उसके घर पर जाकर जानकारी दीउधर सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां अंकित के शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था उधार बेटे के शव को फांसी पर झूलता देख मां मालती देवी गश खाकर गिर गई और जोर जोर से रोने लगी घटना की सूचना शमशाबाद पुलिस को दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पंचनामा भर पाए जाने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया उधर घटना के संबंध में ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया अंकित पिछले कुछ दिनों से फोन पर आने वाले एक कलर से परेशान था जो उसे लगातार परेशान कर रहा था बताते हैं कि मृतक चीज से परेशान रहता था बुधवार को अचानक गुम हो जाने के बाद गुरुवार की सुबह आम के बाग में शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया उधर बेटे की फांसी के फंदे से लटककर हुई मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया।