- एएमओ व एम आई पहुंचकर की बोरे व राशन की गिनती।
Bhaskar News Agency
Nov 08, 2019
सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय)बुधवार की रात भदैंया गांव के एक घर में एकसौ ऊनतीस बोरी सरकारी राशन मिलने से हड़कंप मच गया। रात मे ही अधिकारी और पुलिस ने गांव पहुंचकर राशन की जांच पड़ताल की तो वह भदैंया गोदाम का राशन साबित हुई जिसके बाद पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में गेहूं व चावल के मिले 129 बोरी राशन भदैंया गांव के कोटेदार सतेन्द्र पांडेय के सुपुर्द कर दिया गया है।गुरुवार की सुबह से ही पन्नाटिकरी गांव स्थित भदैंया खाद्यान्न गोदाम पर अधिकारियों की दस्तक शुरू हो गयी ।एएमओ सुभाष कुमार की देखरेख में एएमओ लंभुआ प्रवीन सिंह एएमओ अशोक मौर्य एएमओ बल्दीराय रामकुमार व पूर्ति निरीक्षक लंभुआ नन्हेसिंह की मौजूदगी मे पूरे गोदाम को व्यवस्थित कर राशन की गिनती की गयी । गोदाम मे1575 बोरी चावल व 672 बोरी गेहूं पाया गया। सुबह दस बजे डिप्टी आरएम ओ विनीता मिश्रा भदैंया गोदाम पहुंची तब एम आई अजीत सिह भी आऐ। अधिकारियों ने पूरी गोदाम की निगरानी कर स्टाक रजिस्टर , उठान रजिस्टर सत्यापन सब की जांच पड़ताल की । विनीता मिश्रा ने बुधवार को राशन उठान करने वाले सभी छः कोटेदारो से फोन पर बात की । इसी दिन बेलामोहन कोटेदार राजेश कुमार द्वारा अपने व संबद्ध अभियाकला का राशन उठाया गया है। डिप्टी आर एम ओ विनीता मिश्ना ने कहा कि कोटेदेरो के यहा राशन का भी सत्यापन किया जाऐगा । इससे कोटेदारो मे हड़कंप मचा रहा।