घर में बने गड्ढे से मां-बेटी का शव बरामद, हत्या की आशंका

Dainik Bhaskar

Sep 02, 2019

रांची- अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली स्थित एक घर से पुलिस ने सोमवार की दोपहर एक महिला व 5 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया। दो शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। शव की हालत देख यह आशंका जाहिर की जा रही है कि करीब एक सप्ताह पूर्व इनकी हत्या कर घर के एक हिस्से में बने गड्‌ढ़े में डाल दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतका की पहचान रेखा टोप्पो व उसकी 5 वर्षीय बेटी के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या किए जाने की आशंका को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच कर रही है।