घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, महिला का फोड़ा सर

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

कानपुर (पंकज कुमार) क्षेत्र कानपुर के ग्राम करसा में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा दबंग प्रेमशंकर ने सौरव की बहन सोनी का ईट मारकर सर फोड़ा जब हमारे भास्कर संवाददाता ने उनसे वार्ता की तो घायल सोनी का कहना है कि पुलिस भी उसके खिलाफ कुछ नहीं कर रही है जब हम अपनी कम्पलेंट लिखवाने गए तो पुलिस बलों ने कहा कि अभी मेरे पास टाइम नहीं है थोड़ी देर में आना घर में प्रेमशंकर और उनके गुंडे घर में घुसकर तोड़फोड़ करने में जुटे हैं सौरभ की बहन सोनी और उसकी मां को पीटने लगे सौरभ और उसके पिता जी घर में नहीं थे जब वो आए तो देखा कि घर में सब टूटा फूटा पड़ा उनका कहना है पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है!