Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) गुरुवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों के माल एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू की। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के ठीक पीछे स्थित जगन्नाथपुर निवासी मोहम्मद खुशबुद्दीन पुत्र स्व. इस्माइल की मां गुरुवार की रात घर के बरामदे में सो रही थीं और उनका पौत्र छत के ऊपर स्थित कमरे में सो रहा था। पीड़ित परिवार ने बताया की देर रात चोर सामने स्थित पीपल के पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गए और ऊपर स्थित कमरे में सो रहे पौत्र के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिए। इसके बाद सीढ़ी से आंगन में आ गए और बरामदे में जाने वाले दरवाजे को अंदर से बंद कर दिए। फिर आंगन में स्थित कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखे सभी बक्सों का ताला तोड़ दिए। इसके बाद सभी बक्सों का सामान बिखेर कर उसमें रखी 30 हजार नगदी तथा कुछ गहने व आवश्यक सामान उठा ले गए। रात में करीब ढाई बजे बरामदे में सो रही महिला जब उठी और आंगन का दरवाजा खोल कर अंदर जाना चाही, तो दरवाजा अंदर की तरफ से बंद होने के कारण नहीं जा पाई। तब वह गुहार मचाना शुरू की, उसकी गुहार सुनने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और छत पर चढ़कर बंद सारे दरवाजों को खोले। तब जाकर घरवालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। अभी एक दिन पूर्व चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया था और घर के अंदर घुस कर आधा दर्जन मोबाइल लेकर चला गया था। करीब 10 दिन पूर्व गांव के ही सादिक अली के घर को निशाना बनाया था और चोरी करके फरार हो गया था। बार-बार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को हर घटना की जानकारी दी गई, इसके बाद भी नतीजा सिफर है।