Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) कोतवाली देहात के रामगंज रजबहा के नरहरपुर गांव से निकली बभनगँवा माइनर के किनारे से गुजरे 33 हजार लाइन का विद्युत पोल दोमुहा चौराहे पर वर्ष भर से घर के ऊपर लटका हुआ है जिससे आसपास रहने वाले परिजन काफी सशंकित है ।
बिजली महकमे के खराब संसाधनों से आऐ दिन क्षेत्र में दुर्घटनाऐ व हादसे होते रहते हैं उसके बाद भी विद्युत व्यवस्था का हाल बेहाल है। कहीं ट्रांसफार्मर की खराबी है तो कुछ पोल और लटके तार दुर्घटना को दावत दे रहे । कोतवाली देहात अंतर्गत रामगंज रजबहा से निकली नहर पर अभियाकला गांव से गुजरी बभनगंवा माइनर के किनारे 33हजार विद्युत लाइन के लिए लगा लोहे का पोल लगभग वर्ष भर से नहर किनारे घरो पर हुआ है । दो महीने पहले लगातार बरसात होने से पोल के आसपास की मिट्टी कट जाने से वहाँ गड्ढे बन गये है जिससे पोल के घर पर गिरने की आशंका बढ गयी है। जबकि इससे पहले कई बार हवा चलने पर झुके पोल के तार आस-पास खडे पेड़ों मे टकराने से चिंगारी से आग लग चुकी है । जिसे देखकर पोल के आसपास निवास करने वाले अशोक पांडे जगदीश वर्मा भगवानदास, हरीराम अरविन्द पांडेय, बंधू मौर्या जीतू तिवारी विनोद मिश्रा सुधाकर मिश्रा तुलसीराम निषाद सहित कई परिजनों मे डर का माहौल बना हुआ है ।लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग देकर इसे ठीक कराये जाने की माँग किया है ।