घरों में घुसे भेड़िए ने सो रहे दो बच्चों पर हमलाकर उन्हें किया जख्मी

Bhaskar News Agency

Nov 06, 2019

धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। ईसानगर थाना क्षेत्र के मांझा सुमाली गांव में गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे दो अलग-अलग घरों में घुसे भेड़िए ने सो रहे दो बच्चों पर हमलाकर उन्हें जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तब भेड़िया जंगल की तरफ भाग गया। परिजन दोनों बच्चों को ईसानगर पीएचसी लेकर आए। सूचना पर वन विभाग की टीम पहले ईसानगर पीएचसी पहुंची, जहां रेंजर ने जायजा लेकर वनकर्मियों को मौके पर भेजा। यह इलाका धौरहरा वनरेंज की गनापुर बीट के अंतर्गत आता है। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे मांझा सुमाली के लोग बिस्तरों में थे। उसी दौरान मोहनलाल के घर में भेड़िया घुस आया। भेड़िए ने घर में सो रही मोहनलाल की बेटी सोनम (07) पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। सोनम की चीख सुनकर घर के लोग भी जाग गए और घर में भेड़िया देख दहशत में आ गए। शोर मचाया तो भेड़िया सोनम को छोड़कर भाग निकला। इसके बाद थोड़ी दूरी पर स्थित नसीम के घर में घुस गया, जहां उसने बिस्तर पर सो रहे नसीम के बेटे जुबैल (10) पर हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। यहां भी घर वालों ने जुबैल की चीखें सुनकर शोर किया तो भेड़िया भाग गया। भेड़िए के हमले की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा अनिल शाह वनकर्मियों के साथ अस्पताल और फिर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मिले पगमार्क के आधार पर रेंजर अनिल शाह ने भेड़िए होने की पुष्टि की है। रेंजर अनिल शाह ने दोनों घायलों को फौरी तौर पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। इधर सूचना के बाद एसडीएम एस सुधाकरन भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनके बयान दर्ज किए।
पीड़ित परिवारों को बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। नियमानुसार जो भी सहायता राशि है, दिलवाई जाएगी। गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है