ग्वालियर के पास ट्रक से टकराई गोंडवाना एक्सप्रेस, 7 यात्री घायल

 

Bhaskar News Agency

Oct. 01, 2019

ग्वालियर (प्रियेश अग्निहोत्री 4658 )ग्वालियर., सोमवार देर रात ग्वालियर में गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) पटरी किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. रात करीब दो बजे हुए इस हादसे में लगभग 7 लोग घायल हो गए. खबर मिलते ही ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) और जीआरपी (GRP) मौके पर पहुंचे और घायलों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया गया. हादसा ट्रक के पटरी किनारे फंस जाने के चलते हुआ है. हादसा होते ही ट्रक चालक फरार हो गया है वहीं जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बीती रात जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस रात करीब 1:30 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. ग्वालियर स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए गोंडवाना में कई यात्री सवार हुए थे. ग्वालियर से चलने के बाद ट्रेन जब बिरलानगर से रायरू बीच से गुजर रही थी, उसी दौरान बीच में पड़ने वाले रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक ट्रक फंस गया. गोंडवाना एक्सप्रेस गुजरी तो ट्रक का पिछला हिस्सा उसके कोच से टकरा गया. टकराने की आवाज आते ही ट्रेन के ड्रायवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन झटके के साथ रुक गई. जनरल कोच के यात्री नीचे गिरने से घायल हो गए. स्लीपर कोच में सोए मुसाफिर भी सीट से नीचे आ गिरे. ट्रेन स्टाफ ने झांसी रेलवे कंट्रोल रुम और ग्वालियर स्टेशन मास्टर को हादसे की खबर दी..