ग्राम सभा जरावन में राम घाट पर आबादी की लड़की को अवैध रूप से प्रधान का चला आरा

Bhaskar News Agency

Nov 21, 2019

सीतापुर(विमलेश कुमार मिश्र ) महमूदाबाद के क्षेत्र थाना रामपुर मथुरा ग्राम सभा जरावन तहसील महमूदाबाद में ग्राम समाज की भूमि में बना राम घाट आश्रम जिसमें बाबा शिव कुमार रहा करते थे । उनके मरने के बाद ग्राम प्रधान विनीता देवी की प्रधानी इस समय अखिलेश रावत चला रहे हैं।तथा विना परमिशन के बाउजूद ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ो को लकड़ी ठेकेदार मेराज़ को बेच कर कटवाई जा रही है। यह कटाई का कार्य 3 दिनो से चल रहा है। इस पर ग्रामीणों को काफ़ी रोष व्याप्त है।तथा कोई भी नजदीकीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर सुधि लेने नहीं पहुंचा।अब देखना है कि क्या प्रधानों को किसी भी वैध व अवैध कार्य को करने का अधिकार होता है तथा इस प्रकरण में अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।