ग्राम मझपुर्वा में गंदगी के कारण बीमारियों से परेशान लोग नहीं होती सफाई

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

कन्नौज (ताहिर )ब्लॉक जलालाबाद के मझपुर्वा गावों में सफाई न होने से गंदगी फैली हुई है जिससे लोगों को डेंगू,मलेरिया और टाईफाइड जैसी भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण के लोगो ने बताया कि गावों में कई जगह कच्ची सड़कें है जिससे पानी का बहाव रुक जाता है और गंदगी फैलती रहती है और तमाम प्रकार के मच्छर उत्पन्न होते हैं।गावों का सरपंच इस बात को लेकर बिल्कुल ध्यान नहीं देता जिससे लोगों को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।