Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
सीतापुर(विमलेश मिश्रा) ब्लाक महमूदाबाद की ग्राम पंचायत बनगवां मे ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना मे बहुत बड़ा भ्रष्टाचार फैला रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी जी हां आपको बताते चले
1- ग्राम गुलामपुर मजरे बनगवां मे आवास के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा मृतक रामकुमार की पत्नी राजकुमारी से 20000 रूपए की मांग की गई तो मृतक की पत्नी राजकुमारी गरीब होने के नाते उक्त राशि ग्राम पंचायत अधिकारी को न दे सकी तो ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा मृतक रामकुमार पुत्र मूलचंद की फैमिली आई डी UP2625736 पर फर्जी तरीके से अवैध वसूली कर दूसरे ग्राम थनैतपुर के व्यक्ति अवधराम पुत्र काशीराम के नाम पर बनवा दिया गया है ।जबकि उक्त आवास मृतक की पत्नी राजकुमारी या इनके परिवार के सदस्यो को मिलना चाहिए था
2- ऐसा ही दूसरा प्रकरण उक्त ग्राम के ही लता देवी पत्नी गयाप्रसाद का है जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी ने आवास बनाने के नाम पर लता देवी से 10000 रूपए की वसूली यह कहकर की यदि तुम 10000 रूपये नही दोगी तो तुम्हारा आवास काटकर दूसरे को दे देंगे यह कहकर गरीबी से तंग लता देवी से 10000 रूपये ग्राम पंचायत अधिकारी ने ऐंठ लिए
3- ऐसा ही तीसरा प्रकरण उक्त ग्राम पंचायत के ही राज बहादुर पुत्र जयकरन सिंह का है । जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने राजबहादुर से आवास के नाम पर 20000 रूपए की मांग की ।तो राजबहादुर अपनी गरीबी केकारण उक्त राशि ग्राम पंचायत अधिकारी को न दे सके तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने इनका आवास काट दिया ।
4- ऐसा ही चौथा प्रकरण उक्त ग्राम पंचायत के ही कन्हैयालाल पुत्र खुशी राम का है । इनसे भी ग्राम पंचायत अधिकारी ने आवास बनवाने के नाम पर 20000 रूपये की मांग की और जब वह उक्त राशि ग्राम पंचायत अधिकारी को न दे सके तो इनका भी आवास का पैसा ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा रोक दिया गया। जबकि कन्हैयालाल बहुत ही गरीब और गम्भीर बीमारी से पीड़ित है।
उपरोक्त सभी व्यक्तियो ने अपने अपने शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके है। लेकिन अभी तक उन पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है।