ग्रामीण महिलाओं ने कोटेदार की जिलाधिकारी से शिकायत की

Bhaskar News Agency

Oct. 01, 2019

फर्रुखाबाद, संवाददाता प्रवेश कुमार 46 98) फर्रुखाबाद थाना कमालगंज के गांव महमूदपुर की रहने वाली सुनीता देवी रूबी देवी अनीता देवी गुड्डी देवी नेदो दर्जनों से अधिक महिलाओं के साथ कलेक्टर पहुंचकर भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत महिलाओं ने जिला अधिकारी मोनिका रानी से मिलकर लिखित शिकायत पत्र दिया शिकायत पत्र में कहा गया है कि कोटेदार राधेश्याम उन लोगों को राशन नहीं देता है अगर वह राशन लेने जाती हैं तू कोटेदार अंगूठा मैं चना खाने बा कनेक्टिविटी फोल होने की बात काहकर वापस भगा देता है श्री को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिकायत की , जिलाधिकारी ने कार्यवाह करने का भरोसा दिया।