Bhaskar News Agency
Oct 02, 2019
फर्रुखाबाद – कायमगंज थाना ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिराऊ पंचायत की नालियों की नहीं हो रही सफाई । सफाई ना होने के कारण तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है । नालियों से काफी बदबू भी आती है ।जिससे गांव के लोग बहुत परेशान रहते हैं ।जिराऊ पंचायत में तीन गांव लगते हैं एक भी गांव में कोई भी सफाई कर्मी गांवो मे सफाई करने नहीं आता है। एक साल पहले तीन सफाई कर्मी सफाई करने आते थे। पर अब एक भी सफाई कर्मी नहीं आ रहा है ग्रामीणों ने कई बार प्रधान सिया देवी कठेरिया से नालियों की सफाई करने की गुहार लगाई ।लेकिन प्रधान सिया देवी कठेरिया ने कोई सुनवाई नहीं की। सफाई कर्मी प्रधान सिया देवी कठेरिया के घर तक आते हैं ।और हाजरी लगा कर चले जाते हैं। पर गांव की नालियों की सफाई नहीं करते हैं और ना ही प्रधान सफाई करने को कहती है।