ग्रामीणों ने गो तस्कर समझ कर राजस्थान के पशुपालकों को पीटा

Bhaskar News Agency

Oct. 16, 2019

आगरा (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) आगरा जिले में राजस्थान के पशुपालकों की जान पर उस वक्त बन आई, जब उन्हें ग्रामीणों ने गो तस्कर समझकर घेर लिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पशुपालकों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। हालांकि इस मामले में ग्रामीणों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह घटना थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायभा के समीप की है। यहां से राजस्थान की सीमा कुछ ही दूरी पर है। मंगलवार को राजस्थान निवासी पशुपालक अपने परिवार के साथ गोवंश लेकर जा रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने इन लोगों को गो तस्कर समझकर घेर लिया।

ग्रामीणों ने गोवंशीय पशुओं को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। विरोध करने पर कुछ ग्रामीणों ने पशुपालकों के साथ मारपीट कर दी। इससे पशुपालकों के साथ महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए। सूचना पाकर कुकथला चौकी पुलिस और पीआरवी पहुंच गई ।