Bhaskar News Agency
Sep 14, 2019
फर्रुखाबाद (अंकित सक्सेना)- कायमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिराऊ के प्रधान सर्वेश कठेरिया शौचालयो का निर्माण नहीं कर रहे है कुछ शौचालयों का निर्माण कराया भी कुछ आधे बनवा कर छोड़ दिए वह शौचालय अभी तक अभी तक अधूरे पड़े हैं लेकिन प्रधान उन शौचालयों को पूरा निर्माण नहीं कर रहा है कुछ ग्रामीणों का कहना है नए शौचालयों की लिस्ट भी आई है जिसमें कई ग्रामीणों के नाम भी हैं पर अभी तक किसी के शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है ! बताते चले कि एक महीने पहले कई ग्रामीणों से उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करायी गयी थी जिसके बाद भी अभी इन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है! कुछ लोगों ने प्रधान के पास जाकर कहा कि शौचालयों का निर्माण क्यों नहीं करा रहे हो तो प्रधान जी का कहना है कि शौचालयों का निर्माण जल्द करवा देंगे !