Bhaskar News Agency
Sep 18, 2019
फर्रुखाबाद(अंकित 4070) – ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में एक गली है जिसमें मकानों की संख्या 20 है लेकिन उस गली में एक भी बिजली का पोल नहीं लगा है जिससे लोगों को कम से कम 30 फुट लंबी केबल को डालना पड़ता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कभी अचानक केवल फॉल्ट हो जाती हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना है लोगों ने जब आवाज उठाई तो उसका कुछ हल नहीं निकला प्रशासन भी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा है अब देखना यह है कि आगे क्या होता है क्या लोगों की समस्याओं का हल होगा लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है कभी-कभी लोग जब अपने सर पर बोझ लेकर निकलते हैं तो वह केवल उनके सर में लगती हैं।