Bhaskar News Agency
Oct 26, 2019
फर्रुखाबाद कमालगंज-( ऋषभ गुप्ता) थाना जहानगंज के अंतर्गत ग्राम मधवापुर की निवासी ज्ञान देवी 27 वर्ष पत्नी ज्ञानेंद्र सिंह ने गृह कलह के चलते अपने आप को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई! मृत महिला के परिजनों ने बताया कि घर में जमीनी विवाद चल रहा था बंटवारे के चक्कर में महिला ने खुद को अपने आप को आग लगा दी! जहां पर उसको लोहिया अस्पताल ले जाया गया वंहा के डॉक्टरों ने घायल महिला को लोहिया से सैफई रेफर कर दिया गया! महिला का सैफई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई! मृत महिला का सैफई अस्पताल से पोस्टमार्टम होकर आ गया खबर लिखने तक पुलिस को कोई अभी सूचना नहीं दी गई!