गौशाला ना होने से घुमंतू पशुओं ने मचाई तबाही

Bhaskar News Agency

Sep 20, 2019

फर्रुखाबाद संवाददाता ( के पी सिंह4675 )- ब्लॉक शमसाबाद के ग्राम बघू एव ठिठुलिया पट्टी के बीच गायों ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है । किसानों ने बताया कि घुमंतू पशुओं ने आवारा घूमने से फसलों में काफी नुकसान हो रहा है प्रधान ने गौशाला को तार लगाकर बनवाया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद गौशाला को हटा दिया गया और गायों को आवारा छोड़ दिया गया है। किसानों ने बताया कि रात जागने के बाद भी गाय फसलों को नष्ट कर जातीहैं। किसानों में काफी आक्रोश पनप रहा है।