गौशाला के पास कुएं में गिरी गाय घटना स्थल पर हुई मौत

Bhaskar News Agency

Nov 01, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)-जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव माधवपुर टोकाघाट में स्थित गौशाला आज शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे के आसपास गौशाला के ही अंदर रहने वाली गाय अचानक किसी तरीके से कुएं में जा गिरी जिससे कुएं में पड़े रहने के कारण उस गाय की मौत हो गई कुएं में गाय करने की जानकारी लोगों को सुबह जब हो पायी जब वहां गिनती करने पर गाय कम दिखी जिस पर आसपास के लोगों ने खोजबीन की तथा तथा जब कुएं की तरफ जाकर देखा गया तो आनन-फानन में किसी तरीके से कुएं में उतरकर रस्सी के सहारे गाय को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जिसके बाद गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर और जेसीबी के द्वारा गाए को निकालने का प्रयास किया तथा निकालने में सफल भी हुए लेकिन जब तक गाय की मौत हो चुकी थी गाय की कुएं में गिरने की सूचना के बाद प्रशासनिक तथा डॉक्टरों की टीम आदि लोग मौजूद थे