गोसाईं बाबा मंदिर बना श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र, मेले में जुटे हजारों भक्त

Bhaskar News Agency

Nov 12, 2019

सुलतानपुर (शिव शंकर पांडेय) भदैंया के गोपालपुर स्थित पखरौली रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित गोसाईं बाबा मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है यहां प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंगलवार को विशाल मेले व भणडारे का आयोजन किया जाता है।

कोतवाली देहात के गोपालपुर गांव स्थित गोसाईं बाबा मंदिर में बारहों महीने प्रत्येक मंगलवार को बडी संख्या में श्रद्वालु पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण करते हैं ।मंदिर पुजारी राम मिलन तिवारी ने बताया कि लोगों की मान्यता है जो भी गोसाईं बाबा का दर्शन करता है वह खाली हाथ नहीं रहता। इसी प्रागंण मे भक्त जन शिवलिंग व देवी के दर्शन कर मत्था टेकते है प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को विशाल मेले के आयोजन के साथ हजारों शद्वालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।गोसाईं बाबा, इंटर कॉलेज, स्वयं सहायता समूह भी संचालित है।इस अवसर पर हजारों भक्तों ने भाग लिया।