गोवंश की गौशालाओं में हो रही है प्रशासन की अनदेखी

Bhaskar News Agency

Oct. 14, 2019

फर्रुखाबाद(आदेश कुमार)- जिला फर्रुखाबाद के ब्लाक शमशाबाद के गांव खगऊ की गौशाला को हमने देखा कि वहां पर मेन गेट पर ताला पड़ा हुआ है इधर उधर बैठे हुए व्यक्तियों से मैंने पूछा कि भैया यहां पर कोई रहता नहीं है तो उन्होंने कहा प्रधान द्वारा 35 सो रुपए में दो आदमी रखे गए हैं लेकिन वह देखभाल आई थी करते हैं फिर उन्होंने हमको बताया कि स्वयं देख लो कि यहां पर गाय किस तरह रखी जा रही हैं हालांकि हमें वहां पर पानी की व्यवस्था दिखाई पड़ी लेकिन गांव को खिलाने पिलाने की व्यवस्था के लिए जो व्यक्ति रखे गए थे वह आते ही नहीं हैं ऐसा गांव वालों ने बताया कुछ गांव वालों ने कहा कितनी गायों के इस गौशाला में होने पर अभी हमारे यहां बहुत गाय छुट्टी घूम रही हैं सरकार द्वारा सभी गौशालाओं को आदेश देने चाहिए जितना भी खुला गोवंश घूम रहा है उसको आप अपनी गौशाला में रखें और उनकी स्थित देखभाल करें।