Bhaskar News Agency
Dec 02, 2019
हरदोई,कोरिया,पाटकुआँ में फिल्माए गए दृश्य*
*03दिसम्बर तक होगी शूटिंग* पाटकुआँ गांव में रात के सन्नाटे को चीरते हुए जब गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी, तो पूरे गांव में सनसनी मच गई।झटपट इकट्ठा ग्रामीणों की भीड़ ने देखा, तो पता चला गॉंव की बहू अपनी छत से बंदूक ताने हुए है।यह था,शूटिंग का सीन जो फिल्माया जा रहा था।और फायर बदमाशों की आहट पर हुई थी। “डार्क ब्रिक्स” फिल्म की शूटिंग हरदोई, पाटकुआँ,कोरिया में की गयी। शूटिंग देखने को ग्रामीणों का तातां लगा रहा।
“पीकलाउडइंटरटेनमेंट फ़िल्म” के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म “डार्क ब्रिक्स” हरदोई में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पाटकुआँ गावँ में देर रात तक हुई शूटिंग में फ़िल्म निर्देशक आज़म खान ने अपनी मुम्बई से आई टेक्निकल टीम के साथ एक- एक सीन की शूटिंग बड़े ही करीने से फिल्माई।
फ़िल्म के कलाकार संजय श्रीवास्तव,
भूमिका गुप्ता,
ऋषिकुमार सैनी के सीन रोमांच पैदा कर देने वाले थे।इस सीन में अंजनी दीक्षित, डॉ0 सुरेन्द्रनाथ,अमन नागर के भी सीन रोचक रहे।शूटिंग के अन्य दृश्यों में नूरमोहम्मद “तूबा”
हेमंत सिंह गौर,
जयप्रकाश गुप्ता (एडवोकेट),बलतेज बरार,वंदना गुप्ता का मजा हुआ अभिनय सराहनीय रहा।
इप्शितासिंह,आयुषी
अस्थाना,प्रमोदराजवंशी
आदित्य वर्मा,डॉ0प्रदीप गुप्ता के फिल्माए गए सीन प्रभावी रहे।
शिप्रासोनकर,आकाश
वर्मा,आयुष वर्मा,
आकाश पाटिल, रामप्रसादसिंहचौहान,
नवलकिशोरद्विवेदी, युवराजश्रीवास्तव “बंगालीथमरवास्टेट”
आनंदवर्मा, अशोक
अस्थाना,मो0शरीफ,
अरबाज़ खान,मोनिका तिवारी की एक्टिंग को पसंद किया गया।
फिल्म के सहनिर्देशक धरमेंद्र पाल व श्रीमती लुबना खान मौजूद रहीं।
फिल्म की शूटिंग 30 नवंबर से प्रारंभ हुई जो 03 दिसंबर तक होगी।
फ़िल्म निर्देशक आज़म खान ने बताया कि हरदोई में फ़िल्म की शूटिंग के लिए गजब की लोकेशन है। यहां के कलाकारों में फ़िल्म के प्रति उत्साह, समर्पण भावना एवम सीखने की ललक ही उनकी सफलता का आयाम है।