Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) गोलाघाट पुराने गोमती नदी पुल से एक युवक नदी में कूद गया जिसकी सूचना केनाई चौकी इंचार्ज को प्राप्त हुई तो तुरंत अपनी पुलिस टीम लेकर गोमती पुल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज प्रवीन मिश्रा ने आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाकर घंटों से कड़ी मशक्कत किया उसके बावजूद अभी तक नदी में कूदने वाले युवक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई गोताखोरों का कहना है कि नदी का पानी ठंडा होने से हम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी उसके बावजूद घंटो से मेहनत किया अभी तक युवक नही मिला।