भास्कर न्यूज़ एजेंसी
30 सितंबर 2022
गैर सरकारी व्यक्ति को सरकारी कार्यो के निष्पादन में लिप्त पाये जाने पर एफआईआर होगीः-एम0पी0सिंह
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी कर्मचारी व अधिकारी सरकारी कार्यो का निष्पादन गैर सरकारी व्यक्ति से सम्पादित नहीं करायें, किन्तु संज्ञान में आया है कि कुछ लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व पटल सहायक प्राइवेट व्यक्तियों से सरकारी कार्यो को करा रहे है और ऐसा किया जाना न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है, बल्कि शासन के सर्वोच्च स्तर के दिशा निर्देशों का सरासर उल्लंघन है।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि सभी हल्का लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, तहसील मंे कार्यरत पटल सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को स्पष्ट रूप से सचेत कर दें कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के साथ गैर सरकारी व्यक्ति को सरकारी कार्यो के निष्पादन में लिप्त पाया गया तो उस गैर सरकारी व्यक्ति के साथ-साथ संबंधित कर्मचारी/पदधारक भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही का भागीदार होगा और सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने कार्यालय में किसी भी गैर सरकारी व्यक्ति को पदस्थापित न करें और उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।