गेट मैंन की लापरवाही के चलते रेलवे फाटक टूटा

Bhaskar News Agency

Oct 25, 2019

कन्नौज (ताहिर)गुरसहायगंज ब्रेकिंग- कस्बे के पूर्वी क्रासिंग के बाद मुरादगंज स्थित गेट संख्या 114 सी का गेटमैन की लापरवाही से रेलवे ट्रेक से ट्रक पास होते समय गेट बंद करने पर फाटक टूटा । लोगो ने बताया कि लगातार सुबह से फाटक बंद । राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बल तैनात की सहयोग से सुबह से कई ट्रेने पास हुई । कमल की बात तो यह है कि लापरवाही के चलते रेलवे विभाग का कोई भी कर्मचारी अभी तक फाटक सुधारने नहीं पहुचा ।