गुरसहायगंज में अचानक मकान के गिरने पर तीन आदमी दबकर हुए गंभीर रूप से हुये घायल

Bhaskar News Agency

Nov 13, 2019

कन्नौज  (ताहिर) ब्लॉक जलालाबाद ,गुरसहायगंज में अचानक मकान के गिरने पर तीन आदमी दबकर हुए गंभीर रूप से हुये घायल तथा समय 12 बजे के करीब गुरसहायगंज चौराहे पर रमेश का मकान गिरने पर मकान मालिक समेत तीन आदमी रमेश 40 वर्सीये,महेन्दर 35 वर्सीये तथा धर्मेन्द्र 45 वर्सीये दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन फानन डॉक्टर तोमर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जिनमे से एक महेंद्र के अधिक चोट लगने के कारण कानपुर में हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर करदिया गया है।