गुड़गांव देवी से अमिलिया रोशनाबाद और शमशाबाद के निर्माणाधीन मार्ग में हो रही धांधली

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

फर्रुखाबाद(आदेश कुमार) गुडगांव देवी से रोशना बाद मार्ग पर कार्य होने लगा है लेकिन कार्य क्रमवार तरीके से नहीं कराया जा रहा है सड़क के दोनों तरफ पटेल खड़ी हुई है जिसमें गड्ढे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं बहन को कहीं पर भी पास नहीं दिया जा रहा है बक सॉरी गांव के सामने एक गौशाला बनी हुई है वहां पर सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर अवस्था में है लेकिन ठेकेदारों द्वारा 40 एमएम पत्थर जहां-तहां पर डाल दिया गया है जब फुटपाथ की कोई सफाई नहीं कराई गई है जो सड़क की वास्तविक ने दिखाई पड़े उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है की फर्रुखाबाद गुड़गांव देवी से अमिलिया रोशनाबाद और शमशाबाद के लिए जो मार्ग जाता है उसकी फुटपाथ एवं डामर का उचित कार्य कराया जाए !