Bhaskar News Agency
Oct. 07, 2019
फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- प्राचीन मंदिरों में शुमार एक मंदिर गुड़गांव देवी मंदिर भी बना जाता है आज राम नवमी के अवसर पर फर्रुखाबाद के गुड़गांव देवी मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा कन्याओं ने अपना पूजा अर्चना करने के बाद व्रत तोड़ा 9 दिन का उपवास रखने के बाद सुबह से ही कन्याओं की भीड़ गुड़गांव देवी मंदिर में तथा जनपद के अन्य मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गई थी जहां पर पूजा अर्चना के बाद अब व्रत तोड़ दिया है इस मौके पर शासन प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखा पुलिसकर्मी भी लोगों को रास्ते बताते हुए तथा सहूलियत देते हुए नजर आये।