Bhaskr News Agency
Nov 25, 2019
हसेरन – गिहार बस्ती में घरों से आबकारी टीम व पुलिस ने छापेमारी कर 190 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की। चार युवकों को पकड़ा और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। इससे बस्ती में हड़कंप मच गया।
सोमवार आबकारी निरीक्षक अमित कुमार निर्मल व हसेरन चौकी प्रभारी संजय यादव ने जहरीली कच्ची शराब पकड़ने के लिए छापेमारी की। गिहार बस्ती में पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। युवक घरों से भाग निकले और महिलाएं व बच्चे ही घरों पर रह गए। पुलिस ने खदेड़ कर शराब बनाते समय चार लोगों को पकड़ा। हसेरन निवासी दुलीचंद गिहार, प्रकाश, कैलाश व कन्हईपुर्वा गांव निवासी कृपाल को पकड़ लिया। इसके पास से 190 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की। शराब बनाने के सामान भी मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हवालात में डाल दिया। थानाध्यक्ष सुजीत वर्मा ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा। जिस घर में शराब बरामद होगी, वहां की महिलाओं पर कार्रवाई तय है।