गायों के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान, जानवर फसलों का कर रहे नुकसान

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

कन्नौज (तारिक) ब्लॉक जलालाबाद के गावों बनियानी में किसानों के खेतों में धान की फसलें खड़ी हैं गायों के झुंड वहां पहुंच कर उनकी फसलों को हानि पहुंचाते हैं! किसान रात रात भर जागते रहते हैं फिर भी उनकी फसलें चर जाती हैं ! किसानों का कहना है कि गायें इधर उधर मारी मारी फिरती रहती हैं जो किसानों की फसलों को हानि पहुंचाती हैं इनके लिए गौशालाओं में व्यवस्था करना चाहिए। सरकार इस बात पर ध्यान क्यों नहीं देती कि गायों को गौशाला में रखा जाए जिससे किसान आराम की नींद सो सके।