गायब छात्रा का नग्न कटा शव ट्रैक पर मिलने से सनसनीः रेप एवं हत्या का आरोप

Bhaskar News Agency

Oct. 14, 2019

फर्रुखाबाद/शमसाबाद (के.पी सिंह4675) शमसाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायब छात्रा आकांक्षा सक्सेना का नग्न कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने छात्रा के साथ रेप कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आकांक्षा थाना शमशाबाद के ग्राम किसरोली निवासी शिवकुमार सक्सेना की 20 वर्षीय पुत्री थी। आकांक्षा रजलामई डीएवी इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी वह बीती शाम करीब 6.30 बजे गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गई थी।
कई घंटे बाद आकांक्षा के घर न लौटने पर उसे रात भर इलाके में तलाश किया गया। आज सुबह आकांक्षा का शव गांव से करीब देढ किलोमीटर दक्षिण ओर रेलवे ट्रैक पर देखा गया। इस सूचना पर परिजन बदहाल अवस्था में मौके पर पहुंचे शव को देखने वालों की भीड़ लग गई। आकांक्षा के दोनों पैर परिया से नीचे से कटे थे तलाश करने पर कटे पैर न नही मिले।
आकांक्षा का चेहरा क्षतिग्रस्त था शव भयानक लग रहा था शव को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। आशंका जाहिर की गई की आकांक्षा के दोनों कटे पैर जंगली जानवर उठा ले गए अथवा किसी ने कटे पैर गायब कर दिए। सूचना मिलने पर शमशाबाद थानाध्यक्ष एवं कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर ने मामले की जांच पड़ताल की पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।
आकांक्षा की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है शिवकुमार हलवाई गीरी का कार्य करते हैं उनके 2 पुत्र व एक पुत्री है। आकांक्षा की मौत पर परिवार की महिलाएं पूरी तरह बिलखती रही।