Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
फर्रखाबाद (पंकज कुमार) ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत पोस्ट मंझना के ग्राम मिलकिया में लगे तो लगे हैं लेकिन एक भी लट्ठे पर लाइट नहीं है। पूरे गांव की गलियों में अंधेरा छाया हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि जब लाइटों के लिए इतना खर्चा किया गया है सरकार की तरफ से तो फिर गांव में उजाला क्यों नहीं हो रहा है जब यह सुविधा दी जा रही है तो इस सुविधा को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है हमारी गाय भैंस यही गली में बांधी जाती हैं और गांव में अंधेरा रहता है कौन आ रहा है कौन जा रहा है कुछ मालूम भी नहीं पड़ता यह लेटे क्या देखने के लिए लगाए गए हैं इलेक्ट्रो की लाइटे ना देखकर ग्रामीण कह रहे हैं कि जब वोटिंग आती है तो वोट मांगने के लिए सभी नेता यह कहते हैं कि हम तुम्हारे लिए यह कर देंगे हम तुम्हारे लिए वह कर देंगे तुम्हारी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। सिर्फ बोट हमकोको देना और वोट मांगने के बाद जब जीत जाते हैं तो अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते हैं 5 वर्ष तक अब देखना यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा या नहीं।