गांव में चलाया गया सफल योजना का प्रोग्राम ,लोगों को स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक

Bhaskar News Agency

Oct.19, 2019

फर्रुखाबाद अंकित दुबे 467 6 ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रामापुर जसू में सफल योजना प्रोग्राम को आयोजित किया गया इसमें स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया गया इस प्रोग्राम में रामापुर के ग्राम प्रधान सुखवा री लाल जी ने फीता काटकर प्रोग्राम को स्टार्ट किया जिसमें समस्त ग्रामवासी एकत्रित हुए इस प्रोग्राम मैं लोगों को बच्चों के पोलियो ड्रॉप और अपने घरों की सफाई और समय-समय पर अपने बच्चों की दवाई और अपने गांव में समय-समय पर दबा के छिड़काव के प्रति जागरूक किया गया।