गांव में अगर किसी ड़ेंगू या मलेरिया हुआ तो नपेंगे प्रधान जी

Bhaskar News Agency

Oct. 07, 2019

फर्रुखाबाद (के.पी सिंह4675) विभिन्न प्रकार के बुखार की चपेट में आ रहे है उनको को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी तय कर दी है। गांव-गांव फॉगिग कराने को विभाग प्रधान को दस हजार रुपये दे रहा है। इसके बावजूद गांव के किसी व्यक्ति को डेंगू, मलेरिया, टायफाइड का बुखार पाया जाता है तो प्रधान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यही नहीं रोगी का इलाज कराने को संबंधित प्रधान से रुपये लिए जाएंगे।