गांव के बाहर तालाब किनारे मिला मां बेटी का शव,हड़कंप

Bhaskar News Agency

Nov 11, 2019

सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) थाना धम्मौर क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निकट तालाब के पास जब एक महिला का शव दिखाई दिया तो गांव में सनसनी फैल गई ग्रामीण इकट्ठा हो गए आनन-फानन में सूचना धम्मोर पुलिस को दी गई धम्मौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया । पता चला साथ में 20 दिन की बच्ची भी थी ।कुछ देर बाद दूधमुंही बच्ची को भी काफी प्रयास करने के बाद बाहर निकाला गया। मृतक महिला रसूलपुर गांव निवासी शीला प्रजापति उम्र 26 पत्नी संतोष प्रजापति निवासी मुसाफिरखाना नागेश्रगंज गांव में शादी हुई थी जो 6 महीने से अपने मायके में अपने पिता जोखू प्रजापति रसूल पुर के यहां रह रही थी बताया जाता है कि बीती रात इसके पति संतोष जो सऊदी अरब में रहते हैं उनसे कुछ बातचीत हुई थी उसके बाद से लड़की गायब हो गई घरवालों ने खोजना किया काफी खोजबीन के बाद दोपहर में शव गांव के निकट एक तालाब में दिखाई दिया बताया जाता है कि महिला का इलाज सुल्तानपुर से चल रहा था जो आए दिन मानसिक तनाव में रहती थी। इसके भाई शिव कुमार प्रजापति की तरफ से धम्मौर थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा इसके भाई शिवकुमार की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके परिजनों का कहना है कि हमारी लड़की काफी तनाव में रहती थी जिसका इलाज भी चल रहा था।